Homeनई दिल्लीदिल्ली में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का आज अंतिम मौका

दिल्ली में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का आज अंतिम मौका

 देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो गया है. सात चरणों मे होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को छठे चरण में दिल्ली में मतदान होगा. ऐसे में अगर अब तक आपका या फिर आपके घर के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जा सका है, तो आपके पास 26 अप्रैल यानी आज तक का अंतिम मौका है. आप आज रात तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत फॉर्म-6 को भर कर सबमिट करना होगा. इसके लिए आप अपने बीएलओ या फिर वोटर हेल्पलाइन ऐप और पोर्टल की मदद ले सकते हैं. आवेदन के सत्यापित होने के बाद नाम को मतदाता सूची में दर्ज कर दिया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में प्रत्याशियों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 6 मई है और इस तारीख से 10 दिन पहले यानी आज 26 अप्रैल तक लोग मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करावने के लिए फॉर्म- 6 भर सकते हैं. इस फॉर्म को भरवाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को भी निर्देश दिए गए हैं. इसे प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले यानी आज तक तक स्वीकार किया जा सकेगा.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

आवेदकों की सहूलियत के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए https://voters.eci.gov.in या फिर प्ले स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड किये गए चुनाव आयोग के अधिकृत वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. हालांकि, जो लोग ऑनलाइन इस फॉर्म को भरने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं, वे अपनी जन्म तिथि और आवासीय प्रमाण-पत्र को लेकर अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. उनके फॉर्म के सत्यापित होने के बाद उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कर दिया जाएगा.

अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक जारी होगी सूची

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जो लोग आज शुक्रवार तक आवेदन करेंगे, उनके आवेदनों का जिला निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में सत्यापन के बाद उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा. इसके बाद अनुपूरक मतदाता सूची मई के दूसरे सप्ताह तक जारी होगी. हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि सभी को मतदाता पहचान पत्र मिल जाये.

इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कहना है कि जो लोग आज अतिम दिन में मतदाता बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनमें से काफी लोगों के सामने यह स्थिति हो सकती है कि उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र न मिले. क्योंकि अंतिम दिनों में काफी काम रहता है और जिन कंपनियों को मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाना है वो निर्धारित क्षमता से ही काम करती हैं.

मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बाद दे सकेंगे वोट

ऐसे में मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इनका नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज हो जाएगा, वे मतदान कर सकेंगे. इसके लिए मतदाता को मतदान के दिन बूथ पर फोटो पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक से जारी फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा कार्ड समेत सरकार की ओर से जारी अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिन्हें दिखाकर वे मतदान कर सकेंगे.

बता दें कि, दिल्ली में 22 जनवरी से 22 अप्रैल तक 3.84 लाख मतदाता बढ़े हैं. इसके बाद अब दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.51 करोड़ से अधिक हो गई है. ऐसे में अभी इसमें 10-20 हजार और मतदाताओं के जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular