Homeटेक न्यूज़Truecaller लाया एक नया AI फीचर, यूजर्स क्रिएट कर सकेंगे अपना डिजिटल...

Truecaller लाया एक नया AI फीचर, यूजर्स क्रिएट कर सकेंगे अपना डिजिटल वॉइस

Truecaller App को आपने यूज तो किया ही होगा और अगर नहीं किया होगा तो इसका नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह ऐप हमें स्पैम कॉल्स से बचाती है. अब Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत बढ़िया AI फीचर इंट्रोड्यूस किया है. इस के लिए ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है. अब Truecaller ने यूजर्स को कॉल आइडेंटिफिकेशन के साथ अपनी रेप्लिका वॉइस फीचर में कन्वर्ट करने का फीचर मिलेगा. ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल कुछ देशों में ही रोल आउट किया गया है. जल्दी ही इसके कई और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा.

Truecaller ने बताया कि Microsoft के पर्सनल assistant को यूज कर यूजर्स अपनी खुद की आवाज़ को Digitally कन्वर्ट कर सकते हैं. ट्रू-कॉलर ने AI assistant को सितम्बर 2022 में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने अपने चैटबोट में कई फिचर्स जोड़ें, जिनमें कॉल स्क्रीनिंग, कॉल रेस्पोंड आदि शामिल है. AI assistant यूजर्स की आवाज़ में कॉल का जवाब दे सकते हैं. Microsoft के Azure AI के स्पीच फंक्शन की मदद से यूजर्स अपनी आवाज़ को ट्रू-कॉलर का वॉइस असिस्टेंट बना सकते हैं.

Truecaller पहले अपने AI Voice Assistant से केवल सिमित आवाज़ ही ऑफर कर रहा था पर माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इसे अपग्रेड कर दिया गया है. इसकी वजह से अब यूजर्स अपनी आवाज़ को ट्रू कॉलर ऐप का वॉइस असिस्टेंट बना पाएंगे. उसी में अगर कोई कॉल करेगा तो उन्हें यूजर्स की आवाज़ में ही जवाब मिलेगा. यह फीचर वॉयसमेल (Voicemail) के तरह ही काम करेगा.

यह फीचर फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही सीमित है. इस फीचर को अभी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, स्विडन और चिली के यूजर्स के लिए ही लाया गया है. जल्द ही यह और भी देशों के लिए रोल आउट किया जायेगा.

ऐसे स्टेप्स से करें खुद की AI वॉइस सेट

  • इसके लिए आपके पास Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है नहीं हो तो इस सब्सक्रिप्शन को खरीद लें.
  • इसके बाद अपने app को अपडेट कर लें
  • इसके बाद app को ओपन कर settings में जाए
  • इसके बाद Assistant Settings में जाएं
  • इसके बाद आपको पर्सनल वॉइस सेट करने का ऑप्शन मिलेगा
  • इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर अपनी वॉइस रिकॉर्ड करें.
  • वॉइस रिकॉर्ड करने के बाद आप इसे अपलोड करें
  • इस तरह से आपकी डिजिटल वॉइस क्रिएट हो जाएगी
RELATED ARTICLES

Most Popular