भारतीय महिला टीम ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.
शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में इंग्लैंड के साथ खेले गए सेमीफ़ाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर विश्व कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी जगह बनाई है.
इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम को 114 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 ओवर बाक़ी रहते हासिल कर लिया.
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में पारुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं.वहीं भारतीय टीम की तरफ़ से बल्लेबाज़ी में कमलिनी ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए हैं.रविवार दो फ़रवरी को भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका के साथ फ़ाइनल मैच खेलेगी.