Homeउत्तर प्रदेशयूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

यूपी बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. छात्र नतीजे आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.  छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस की मदद भी ले सकते हैं.यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हैं.

22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे। यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या  29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं। पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परिणाम घोषित किए थे। इस बार पांच दिन पहले परिणाम जारी किया जा रहा है। रिजल्ट जारी करने से पहले यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने सभी कमियां पूरी कर ली हैं। स्टेट व जिला टॉपरों की कॉपियां फिर से चेक की गई हैं। सभी डाटा मंगवाकर अंकों का मिलान किया गया है। परिणाम में कोई त्रुटि न हो, ऐसे में पूरी ऐहतियात बरती गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular