अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की भर्ती रोक दी है. सेना ने अपने एक्स हैंडल के ज़रिए ये जानकारी दी है.सेना ने कहा, “अमेरिकी सेना अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी और पहले से सेना में मौजूद लोगों के लिए लिंग परिवर्तन से संबंधित प्रक्रियाओं को भी बंद करेगी.”
सेना ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. इसके अलावा अमेरिकी सेना ने जेंडर डिस्फोरिया से पीड़ित लोगों के सम्मान की बात कही.
सेना ने कहा, “जेंडर डिस्फोरिया से पीड़ित लोग स्वेच्छा से हमारे देश की सेवा करने के लिए आगे आए हैं और उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाएगा.”
अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बारे बैठने वाले ट्रंप पहले से ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को लेकर सख्त रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालते ही जन्मजात लिंग के आधार पर जेंडर की पहचान को सीमित करने को लेकर आदेश जारी किया था.
हालांकि ट्रंप के आदेश के ख़िलाफ़ ट्रांसजेंडर लोगों के प्रति भेदभाव और उनके संवैधानिक अधिकारों के उल्लंघन को लेकर याचिका दायर की गई थी.