अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में जहाज़ से टकराने के बाद हुए पुल हादसे से जुड़े बचाव अभियान को अब रोक दिया गया है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने छह लापता श्रमिकों को मृत मान लिया है.
माना जा रहा था कि हादसे के व़क्त ये सभी पुल पर गड्ढों को भरने के काम में जुटे थे और जहाज़ के पुल से टकराने के बाद पानी में गिर गए थे. ये सभी लापता हैं और परिस्थितियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो शायद ही जीवित होंगे.
अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, बचाव कार्य मुश्किल होता जा रहा है.एक अधिकारी ने बताया है कि पानी का तापमान और तैर रहे जहाज़ के मालवों के कारण रिकवरी प्रक्रिया काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो गई है.