Homeधर्म संसारविनायक चतुर्थी आज, कैसे करें गणेश जी की पूजा, पढ़ें शुभ योग...

विनायक चतुर्थी आज, कैसे करें गणेश जी की पूजा, पढ़ें शुभ योग और मुहूर्त

हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Ganesh Ji) है. इनकी पूजा के बिना किसी भी पूजा की शुरुआत नहीं की जाती. भगवान गणेश बल, बुद्धि के देवता हैं.

आज विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) का पर्व मनाया जा रहा है. विनायक चतुर्थी का पर्व हर माह पड़ता है. हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.

ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2024) की विनायक चतुर्थी आज 10 जून 2024, सोमवार को पड़ रही है.

विनायक चतुर्थी का दिन भगवान गणेश जी (Ganesh Ji)  को समर्पित है. इस दिन व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

जयेष्ठ माह विनायक चतुर्थी 2024 तिथि (Jyestha Month Vinayak Chaturthi 2024 Thithi)

  • चतुर्थी तिथि 09 जून, 2024 रविवार को दोपहर 3:44 मिनट पर लग गई थी.
  • चतुर्थी तिथि 10 जून, 2024 सोमवार को शाम 4:14 मिनट तक रहेगी.
  • इस दिन चंद्र दर्शन का समय 2: 47 मिनट तक रहेगा.
  • पूजा का समय सुबह 10:57 मिनट से लेकर दोपहर 1.44 मिनट तक रहेगा.

विनायक चतुर्थी पर कैसे करें पूजा? (How To do Puja On Ganesh Chaturthi?)

  • इस दिन सुबह स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमा लें.
  • एक कलश में जल भरकर उसके ऊपर लाल वस्त्र बांधकर, गणेश जी को विराजमान करें.
  • गणेश जी को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करें.
  • साथ ही 21 लडडुओं का भोग लगाएं. इनमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करके शेष लड्डू जरुरतमंदों को बांट दें.
  • विनायक चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी की कथा, गणेश चालीसा का पाठ करें.
  • आरती के बाद शाम को फिर से पूजा के बाद ही व्रत पारण करें.

विनायक चतुर्थी पर शुभ योग और नक्षत्र

ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी पर धुव्र योग का निर्माण हो रहा है. शाम 4.48 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा. इस योग को बहुत शुभ माना जाता है इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होगी. साथ ही आज के दिन रात 9.40 मिनट कर पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र को खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular