Homeखेल कूदविनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब ये कहा

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब ये कहा

विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया के साथ आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की सदस्यता ले ली.

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने विनेश को भी जगह दी है.

विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के जुलाना से विधायकी का चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी चेयरमैन पद सौंपा है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “कल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर जीवन की नई पारी की शुरुआत की. इस अवसर पर मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी से मुलाक़ात की और उनका आभार व्यक्त किया.”

विनेश ने लिखा कि “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से महिलाओं और खिलाड़ियों के अधिकारों और उनकी आवाज़ को मज़बूती से उठाया है. इस विचारधारा से प्रेरित होकर, मैं कांग्रेस के साथ मिलकर देश-प्रदेश के खिलाड़ियों और महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेती हूँ. मेरा उद्देश्य इस दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना और इस सब में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular