वेस्ट बैंक में इसराइली अधिकारियों की एक लापता किशोर की तलाश करने के दौरान यहां बसाए गए यहूदियों और फ़लस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इसमें एक फ़लस्तीनी शख्स की मौत हो गई है और करीब 25 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
बंदूकों और पत्थरों से लैस दर्जनों सेटलर्स (इसराइल की ओर से कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में बसाए गए यहूदी) ने रामाल्ला के पास एक गांव पर धावा बोल दिया. इसके बाद इसराइली सैनिकों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत करवाया.
हालांकि, 14 वर्षीय लापता किशोर बिन्यामिन अहीमायरर का पता नहीं चल पाया. किशोर को खोजने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान जारी है.
इससे अलग मामले में इसराइली बलों ने वेस्ट बैंक में रहने वाले दो फ़लस्तीनियों को गोली मार दी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई.
इनमें से एक को हमास ने अपना स्थानीय कमांडर बताया है. इसराइली सेना का कहना है कि मोहम्मद दरगमेह की मौत उनके सैनिकों के साथ गोलीबारी के दौरान हुई.सात अक्टूबर से जारी इसराइल और हमास की जंग की वजह से वेस्ट बैंक में भी हिंसा बढ़ी है.