यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर प्रतिक्रिया दी है.ज़ेलेंस्की ने कहा है, “वो ताक़वर शख्स हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप और पूरे अमेरिका को सफलता की शुभकामनाएं देता हूं.”
उनका कहना है, “शांति तक पहुंचने के लिए यूक्रेन के लोग अमेरिका के साथ काम करने को तैयार हैं. यह एक ऐसा मौक़ा है जिसका निश्चित तौर पर लाभ उठाया जाना चाहिए.”
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी जनता को उनके 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं. आज बदलाव और भौगोलिक चुनौतियों के साथ ही कई समस्याओं को लेकर किए गए संकल्पों के लिए उम्मीद का दिन है.”इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करवाने की बात कर चुके हैं.