दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने वोटर लिस्ट के मसले पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तो लोगों ने एक सपना देखा था कि अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होगा लेकिन आज बीजेपी वोट के अधिकार का घोटाला कर रही है. संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.
सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”दिल्ली विधानसभा में वोट घोटाला सामने आया है और वोटर लिस्ट फ़ाइनल होने से पहले रिवीजन होती है जिसमें ये पता लगाया जाता है कि कोई मतदाता घर छोड़कर तो नहीं चला गया या वोटर की मौत तो नहीं हो गई लेकिन नई दिल्ली विधानसभा में करीब एक लाख मतदाता हैं और इसमें दस हजार नए वोटर जोड़ने की एप्लीकेशन आ गई यानी दस प्रतिशत नए मतदाता जोड़ने के लिए आवेदन आए.”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ”ये लोग समरी रिवीजन के समय कहां थे और करीब 6167 वोटर के नाम काटने के आवेदन किए गए. लेकिन सवाल उठता है कि जब समरी रिवीजन हो रहा था तो ये लोग कहां थे यानी 5.5% वोट काटना और दस फीसदी वोटर जोड़ना पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकता है. ये कौन लोग हैं, जो वोट कटवा रहे हैं.
आतिशी ने ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग नहीं पता लगा पाया और जिन 84 लोगों के नाम से आवेदन दिए गए जब उन्हें चुनाव आयोग ने बुलाया तो अधिकांश लोगों ने कहा कि नाम कटवाने के लिए हमने कोई आवेदन नहीं दिया. आतिशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”नई दिल्ली विधान सभा में एक बड़ा स्कैम चल रहा है और झूठी एप्लीकेशन के सहारे चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव आयोग के सामने जब इतनी बड़ी सच्चाई आ गई तो इस पूरे मामले में जांच क्यों नहीं बैठाया गया. कल हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुलाकात का वक्त मांगा है.