बुधवार को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.इसके साथ ही आज 3 राज्यों की 14 सीटों पर भी उपचुनाव के लिए भी लोग अपना वोट डाल रहे हैं.
जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा है, उनमें केरल की एक सीट, पंजाब की चार सीट और उत्तर प्रदेश की नौ सीटें शामिल है. इन राज्यों में त्योहार के कारण मतदान की तारीख़ों को बदल दिया गया था.दोनों राज्यों की सभी सीटों और उपचुनाव की सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र की अहम सीटें
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में आइए राज्य की सभी चर्चित चेहरों की सीटों पर नज़र डालते हैं.