Homeबिहारबिहार के पटना में घर की दीवार गिरी, 50 घायल

बिहार के पटना में घर की दीवार गिरी, 50 घायल

बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन नगर पंचायत क्षेत्र के श्रीपालपुर में 28 अगस्त की दोपहर दीवार गिरने से 50 महिलाएं और बच्चे ज़ख़्मी हो गए हैं.

इस घटना के संबंध में मसौढ़ी एसडीएम अमित पटेल ने बीबीसी को बताया, “श्रीपालपुर गांव में नीरज कुमार नाम के व्यक्ति के घर में पूजा-पाठ का आयोजन किया गया था. इसमें 100 से 125 लोग जुटे थे.”

उन्होंने बताया, “दोपहर तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच हल्की बारिश से घर की दीवार गिर गई, जिसमें 50 महिलाएं और बच्चे दब गए.”

घटना के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से मलबे को हटाकर घायलों को पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.

पुनपुन प्रखंड पटना के मसौढ़ी अनुमंडल का हिस्सा है. घायलों में से 21 को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जहां फिलहाल 12 लोगों का इलाज चल रहा है.

स्थानीय पत्रकार अरविंद बताते हैं, “बिना किसी सूचना के घर में इतना बड़ा आयोजन किया गया था, जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग जुटे थे.”

पटना एसएसपी राजीव मिश्र ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने कहा, “स्थानीय थाने को हादसे के बारे में पूरी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.” इस मामले में मकान मालिक नीरज कुमार के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular