Homeमनोरंजनपवित्रा पुनिया को धोखा दे रहे थे एजाज खान? इसलिए रिश्ते में...

पवित्रा पुनिया को धोखा दे रहे थे एजाज खान? इसलिए रिश्ते में आई थी दरार

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रहे एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने कुछ समय पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे. बिग बॉस 14 में पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी शुरु हुई थी, फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी खूब अच्छी लगती थी. लेकिन साढ़े तीन साल साथ रहने के बावजूद इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

पवित्रा को धोखा दे रहे थे एजाज खान?

एक रियलिटी शो के दौरान इस कपल की एक-दूसरे से मुलाकात हुई. शो में एक-दूसरे को पसंद करने के बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी और साथ भी रहने लगे. इसी के साथ उन्होंने 2020 में सगाई कर ली. यहां तक कि अगस्त में, एजाज खान ने 3 अगस्त की तस्वीरें शेयर की थीं जब उन्होंने पवित्रा पुनिया को प्रपोज किया था.

रियलिटी शो बिग बॉस 14 में इस कपल ने अपना रिश्ता कन्फर्म करने के बाद सगाई तक भी कर ली थी. साथ ही दोनों ने जल्द ही शादी करने का मन भी बना लिया था. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ये कपल आने वाले समय में अपने रिश्ते को नाम भी दे देगा. लेकिन अचानक ही दोनों ने ब्रेकअप का एलान कर दिया.

‘रिश्ते से आगे बढ़ना बहुत मुश्किल था’

ब्रेकअप के बाद एजाज खान ने अपने रिश्ते पर खुलासा करते हुए कहा कि, ‘इस रिश्ते से आगे बढ़ना बहुत मुश्किल था, क्योंकि इतना जल्दी किसी भी रिश्ते से बाहर आना आसान नहीं होता है. इससे उबरने में उन्हें कुछ समय लगा. हालांकि, एक्टर अब अपने अतीत से आगे बढ़ चुके हैं.’

ऐसी कुछ अफवाहें थी कि एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को धोखा दिया है और यही उनके रिश्ते टूटने का कारण बना. लेकिन सूत्रों ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘एजाज ने पवित्रा को धोखा नहीं दिया. वह एक्ट्रेस के लिए पूरी तरह से वफादार थे. वे साथ-साथ भी रह रहे थे. उस वक्त उनकी जिंदगी में कोई दूसरी लड़की नहीं थी और यह बात आज तक सच है. वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी दूसरे रिश्ते में बंधने के लिए भी तैयार नहीं हैं.’

इस वजह से आई थी दरार

जब ब्रेकअप के पीछे के कारण की बात आती है, तो सूत्र ने खुलासा किया, ‘उनके बीच कई मुद्दे थे, और एक समय ऐसा आया जब उन्हें एहसास हुआ कि मुद्दों पर काम नहीं किया जा सकता है. तभी उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular