Homeदेश विदेशआरजी कर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर हाई कोर्ट...

आरजी कर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर बलात्कार और हत्या के मामले पर निचली अदालत के फ़ैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बुधवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा है कि इस याचिका को स्वीकार करने से पहले वो सीबीआई, पीड़ित परिवार और दोषी की दलील सुनेगा.

इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने निचली अदालत की सज़ा को अपर्याप्त मानते हुए इसके ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी.पीटीआई के मुताबिक़ सीबीआई ने इस मामले में राज्य सरकार के पास अपील करने के अधिकार का विरोध किया है और दावा किया है कि यह अधिकार उसके पास था कि वो ‘कम सज़ा’ को लेकर अपील करे.

इस मामले पर पीड़िता के पिता से पीटीआई ने बात की.उनका कहना है, “हाई कोर्ट में जो होगा उसका लिंक हमारे पास है. हम देखेंगे कि क्या होता है. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है.”

नौ अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का आर जी कर अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था. जांच में पता चला कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular