Homeनई दिल्लीदिल्ली एलजी की शक्तियों को बढ़ाने पर आम आदमी पार्टी ने क्या...

दिल्ली एलजी की शक्तियों को बढ़ाने पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा

दिल्ली एलजी की शक्तियां बढ़ाने वाली गृह मंत्रालय की अधिसूचना पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘बीजेपी पीछे के दरवाज़े से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है लेकिन ये होगा नहीं.’

उन्होंने कहा कि “चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनी जा रही हैं.”सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब अपनी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही का सवाल आता है तो एलजी साहब काम नहीं कर रहे हैं. हज़ारों डॉक्टरों की भर्तियां करनी हैं, पद सृजित करने हैं, एलजी साहब उस पर बैठे हैं. हज़ारों बस मार्शल बेरोज़गार हो गए, उस पर वो बैठे हुए हैं.”

उन्होंने कहा, “जहां शक्तियां लेने की बात है तो अधिक से अधिक शक्तियां वो अपने हाथ में ले रहे हैं क्योंकि इनका दुरुपयोग किया जा सके.”

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एलजी विनय कुमार सक्सेना दो करोड़ रुपये सालाना खर्च पर सोशल मीडिया कंपनी हायर कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular