अमेरिका ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा है कि वह सभी धार्मिक समुदाय के साथ एक समान बर्ताव को लेकर कई देशों के साथ संपर्क में है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने रोज़ाना होने वाली प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “बाइडन प्रशासन धर्म की आज़ादी के अधिकार की रक्षा करने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम सभी धार्मिक समुदाय के लोगों के साथ एक समान व्यवहार की अहमियत के मुद्दे पर भारत सहित दुनियाभर के कई देशों के साथ संपर्क में हैं.”
मैथ्यू मिलर हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारतीय मुस्लिमों को लेकर छपी एक कहानी से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे. इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि भारत में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बच्चों और परिवार का अनिश्चितता और भय के माहौल में पालन-पोषण कर रहे हैं.
इस रिपोर्ट का शीर्षक “स्ट्रेंजर्स इन देयर ओन लैंड: बीइंग मुस्लिम इन मोदी इंडिया” है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद धीरे-धीरे सेक्युलर फ़्रेमवर्क और मज़बूत लोकतंत्र को कमज़ोर किया है.