Homeदेश विदेशअडानी के मामले में भारतीय संसद में हंगामें पर क्या बोला अमेरिका?

अडानी के मामले में भारतीय संसद में हंगामें पर क्या बोला अमेरिका?

गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी समेत अमेरिका में आठ लोगों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के आरोप तय किए गए हैं.

मामले को लेकर संसद के शीताकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग की तो हंगामें के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा राहुल गांधी अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, क्या आप अदानीकी गिरफ्तारी का समर्थन करते हैं?

मैथ्यू मिलर ने इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह कानून प्रवर्तन का मामला है.मिलर ने कहा, ‘‘मैं इस विषय पर जस्टिस डिपार्टमेंट के अपने सहकर्मियों से टिप्पणी करने का अनुरोध करूंगा.’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेता गौतम अडानी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular