केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से अमित शाह ने कहा, ”इस सीट से ही मैंने बूथ कार्यकर्ता से लेकर संसद तक का सफर तय किया है.”
”जिस सीट से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आडवाणी ने किया, अटल जी ने किया. पीएम मोदी खुद इस सीट के मतदाता हैं. मुझे इस सीट का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.”
अमित शाह दूसरी बार गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने गांधीनगर सीट से पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा.