Homeनई दिल्लीपुजारी,ग्रंथी सम्मान योजना के ख़िलाफ़ बीजेपी के आरोपों पर क्या बोले अरविंद...

पुजारी,ग्रंथी सम्मान योजना के ख़िलाफ़ बीजेपी के आरोपों पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी-गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है.”

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “मेरा उनसे प्रश्न है- क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है.”

केजरीवाल ने कहा, “मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियाँ क्यों देते हो?”

अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हज़ार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. केजरीवाल के इस एलान के बाद से दिल्ली बीजेपी ने उन्हें ‘चुनावी हिंदू केजरीवाल’ कहा.

दिल्ली बीजेपी ने कहा, “जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?”

वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मौलवियों को 18000 रुपये देने का वादा करके उनको ठग लिया और उनको पिछले 17 माह से 18000 रुपये नहीं दिया है. अब यही अरविंद केजरीवाल पुजारियों और ग्रंथियों को ठगने का प्लान बना रहे हैं.”

गौरव भाटिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना अब बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. 30 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक आदेश में केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को हटाने का आदेश दिया, जिनमें बच्चों को राजनीतिक अभियान में भाग लेते हुए दिखाया गया है.”

इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने भी केजरीवाल की घोषणा पर शंका जाहिर की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular