Homeदेश विदेशअसदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' बयान पर...

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ बयान पर जानें क्या कहा?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा. औरंगाबाद क्षेत्र में दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. 324 किसानों ने आत्महत्या की है. ये सरकारी आंकड़े हैं.”

“लेकिन ये लोग जिहाद की बात कर रहे हैं. एक समुदाय से इतनी नफरत क्यों है? आपको ये देखना चाहिए कि आपकी सरकार ने मराठा लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया? आपको देना चाहिए था. ये उनकी एकदम सही मांग है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान धुले में एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” का नारा दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular