Homeदेश विदेशअमेरिका से भारतीयों को पंजाब लाने के विरोध में भगवंत मान के...

अमेरिका से भारतीयों को पंजाब लाने के विरोध में भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस और अकाली दल क्या बोले?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय आप्रवासियों के एक और दल को अमेरिका से भेजे जाने की ख़बरों के बीच कहा है कि मोदी सरकार पंजाब को अपमानित करना चाहती है.

मान के इस बयान का कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने समर्थन करते हुए सवाल किया कि विमान को दिल्ली या कहीं और भी लैंड कराया जा सकता था. हर बार अमृतसर में ही क्यों?

मनीष तिवारी ने कहा, “ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? क्या आप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध आप्रवासी पंजाब से है? इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना बिल्कुल सही है.”

उन्होंने कहा, “गुजरात और हरियाणा से भी कुछ लोग थे. इस विमान को दिल्ली या कहीं और भी लैंड कराया जा सकता था. हर बार अमृतसर में ही क्यों?”वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता गुलज़ार सिंह राणिके ने भी भगवंत मान के बयान का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा, “यह पंजाब का दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकारों ने हमेशा पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की है. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ख़ासकर अमृतसर जिला जो सीमा के पास है, यहां विमान उतारना पंजाब को बदनाम करने और यह दिखाने की साजिश है कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं. विमान कहीं और भी उतर सकते हैं.”

गुलज़ार सिंह ने कहा, “हम मांग कर रहे हैं कि अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं, लेकिन केंद्र इसकी अनुमति नहीं देता. लेकिन अब हमें बदनाम करने के लिए विदेशी विमान अमृतसर में उतारे जा रहे हैं. गुजरात, हरियाणा या किसी भी दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान उतर सकते हैं. पंजाब ही नहीं, सभी राज्यों से लोग गए हैं.”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह ‘पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है’.

RELATED ARTICLES

Most Popular