Homeमनोरंजनदीपिका पादुकोण एल एंड टी के चेयरमैन की हफ़्ते में 90 घंटे...

दीपिका पादुकोण एल एंड टी के चेयरमैन की हफ़्ते में 90 घंटे काम कराने वाली टिप्पणी पर क्या बोलीं?

लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन की कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करने की सलाह पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हैरानी जताई है.

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा कि कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की ओर से इस तरह के बयान आना चौंकाने वाला है.उन्होंने इस स्टोरी में #mentalhealthmatters# यानी मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताने वाला हैशटैग भी इस्तेमाल किया.

दीपिका पादुकोण ने कंपनी की ओर से जारी एक बयान भी शेयर किया है जिसमें चेयरमैन के बयान का बचाव किया गया है. दीपिका ने साथ में लिखा है, “…इसे अब और बदतर बना दिया गया.”

दरअसल, लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करने की सलाह दी थी.

एक इंटरव्यू में सुब्रह्मण्यन ने कहा, “सच कहूं तो मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैं आप लोगों से रविवार को काम नहीं करा पा रहा हूं. अगर मैं आप लोगों से रविवार को भी काम करा पाता तो मुझे बहुत खुशी होती. क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं.”

उन्होंने कहा, “आप घर पर बैठे क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? पत्नियाँ कब तक अपने पतियों को देख सकती हैं? ऑफिस पहुंचें और काम करें.”

RELATED ARTICLES

Most Popular