दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया.इसके बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने कहा, “मेरे पिता, पत्नी और दोनों बच्चे वोट डालकर आए हैं.”उन्होंने ये भी बताया कि तबीयत ठीक न होने के कारण उनकी मां वोट डालने नहीं आ सकीं.केजरीवाल ने कहा, “मैं समझता हूं कि बहुत भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ वोट डाल रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर जेल में थे लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने दो जून तक के लिए बेल दी है. दो जून को उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया है.