Homeदेश विदेशदेवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव गुट) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों की मुलाकात अच्छी बात है.

एकनाथ शिंदे ने कहा, “मुख्यमंत्री से तो सभी लोग मिलते हैं. सभी विरोधी दलों के लोग भी मिलते हैं, कई पक्षों के नेता भी मिलते हैं. लेकिन, उन्हें (उद्धव ठाकरे को) खुद के गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि हमने इनके बारे में क्या शब्द इस्तेमाल किए थे.”

उन्होंने कहा, “पिछले ढाई साल हमारी सरकार पर टीका-टिप्पणी और आरोप लगाने वालों को आज अगर अच्छी बातें दिमाग में आती हैं तो अच्छी बात है.”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात मंगलवार को नागपुर में हुई थी. दोनों की मुलाकात के वक्त शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular