कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक सवाल के जवाब में बताया कि रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का एलान कब होगा.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष जी को पूरा अधिकार सौंपा है कि वो जल्द से जल्द अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करें.”
जयराम रमेश ने कहा, “मेरा मानना है कि अगले 24 घंटे के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष इसकी घोषणा करेंगे… इसके अलावा तब तक जो भी जानकारी आ रही है वो सब गलत है.”उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होगी.
कांग्रेस ने इन दोनों सीटों से अभी तक अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. इस बीच दोनों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो 3 मई तक चलेगी.
फिलहाल कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं, वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी सीट पर हरा दिया था.