Homeदेश विदेशहैदराबाद में वोट डालने के बाद माधवी लता और ओवैसी क्या बोले?

हैदराबाद में वोट डालने के बाद माधवी लता और ओवैसी क्या बोले?

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हर चुनाव और उसके मुद्दे अलग होते हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार नेता माधवी लता ने कहा कि आपका (मतदाताओं का) एक ज़िम्मेदार क़दम हैदराबाद को ही नहीं देश को आगे ले जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, ”पांच साल पहले जैसा था ये चुनाव वैसा नहीं है. हर चुनाव में अलग चुनौती और मुद्दे होते हैं. यह ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है.”

”2019 में जो मुद्दे थे अब वो मुद्दे थे. 2024 का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.”

हैदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ओवैसी के ख़िलाफ़ माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है.माधवी लता ने कहा, ”वोटर्स से मुझे कहना है कि आपका एक ज़िम्मेदार क़दम हैदराबाद, तेलंगाना और देश को आगे लेकर जाएगा.”

”तेलंगाना और हैदराबाद में जो कई साल से तरक्की नहीं मिली है आपके ज़िम्मेदार क़दम से वो हासिल होगी.”असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. इससे पहले 1994 से 2004 तक ओवैसी चारमीनार विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular