Homeदेश विदेशइंडिया गठबंधन का हिस्सा बने रहने पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?

इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने रहने पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी.

पश्चिम बंगाल के तामलुक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन अगली सरकार बनाने में कामयाब होगा.

ममता बनर्जी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग पर हमारा कोई समझौता नहीं है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में मैं मदद करूंगी.”

”इंडिया गठबंधन अगली सरकार बनाने जा रहा है और मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं.”

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है. हालांकि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सीपीएम के साथ गठबंधन किया है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भी टीएमसी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ी थी और 24 सीटों पर जीत दर्ज़ करने में कामयाब रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular