दो बार की ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज़ मनु भाकर को शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया है.
पुरस्कार मिलने के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मनु भाकर ने कहा, “भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पाना मेरे लिए यह सम्मान की बात है.”
उन्होंने आगे कहा, “इससे मुझे भविष्य में और ज़्यादा मेहनत करने और देश के लिए और ज़्यादा मेडल जीतने की प्रेरणा मिलेगी.”
2 जनवरी को भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की थी.इनमें ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार शामिल थे.