Homeउत्तर प्रदेशसंभल हिंसा पर क्या बोले नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद?

संभल हिंसा पर क्या बोले नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद?

संभल हिंसा पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने एएनआई को बयान दिया है.उन्होंने कहा,”सबसे पहले जिस दिन ये हिंसा हुई, उस माहौल में मैंने प्रयास किया कि जो जुल्म वहां हो रहा है उसको सबके सामने रखा जाएं. पूरी घटना के पीछे की पूरी कहानी सबसे सामने आनी चाहिए.”

“ये दो तरफा बयान है. वहां के जिला अधिकारी का कहना है कि वहां कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और बड़े अधिकारी कह रहे हैं कि कानून व्यवस्था वहां ठीक है. ये विषय राजनीति से ऊपर उठ कर है. सब लोगों को मिलकर ये जो सरकार की ओर जुल्म किया गया है इसके खिलाफ मजबूती से आवाज उठानी चाहिए. “

19 नवंबर को कैला देवी मंदिर के महंत समेत कुछ लोगों ने संभल की शाही मस्जिद से जुड़े मामले में स्थानीय अदालत में याचिका दायर की थी.

इस याचिका में दावा किया था कि शाही मस्जिद हरिहर मंदिर पर बनाई गई है. जिसके बाद अदालत ने सर्वे का आदेश दिया और उसी दिन मस्जिद का सर्वे किया गया.जब दूसरी बार 24 नवंबर को टीम सर्वे करने पहुँची तो वहां हिंसा हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular