भुवनेश्वर में चल रहे फ़ेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर क़ब्ज़ा जमाया है.नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर का थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”प्रतियोगिता काफ़ी बेहतरीन थी, लेकिन मौसम बेहद गर्म था.”
”शुरुआत से मन में था कि पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन अभी दोहा खेलकर आया था तो मैंने चार ही थ्रो किए. दो थ्रो मैंने छोड़ ही दिए.”
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, ”लंबे वक़्त के बाद इंडिया में खेल रहा था तो काफ़ी अच्छा लगा. बहुत सारे लोग समर्थन करने के लिए आए इसलिए और भी अच्छा लगा.”नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा में खेली गई डायमंड लीग में भी हिस्सा लिया.
डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 88.36 मीटर का थ्रो किया और वह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे.नीरज चोपड़ा इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं.