अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मेक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ़ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह भारत को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने न्यूज़ वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, “हमें यह नहीं मालूम कि हमारे लिए भी कुछ हो सकता है या नहीं. मेक्सिको, कनाडा और चीन पर जितना भी टैरिफ़ लगाया गया है, उसका हम पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव हो सकता है.
उन्होंने कहा है, “मैं यह नहीं कह सकती कि यह हमें विशेष रूप से प्रभावित करेगा या नहीं. हमें नहीं मालूम कि क्या होने वाला है. हम इस पर नज़र बनाए रखेंगे. हम इस वक्त यह नहीं कह सकते कि इसका हम पर क्या प्रभाव पड़ेगा.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ़ लगा चुके है और उन्होंन यूरोपीय यूनियन पर बहुत जल्द टैरिफ लगाने की बात कही है.