Homeमनोरंजनसैफ़ अली ख़ान पर हमले के मामले में पंकजा मुंडे ने क्या...

सैफ़ अली ख़ान पर हमले के मामले में पंकजा मुंडे ने क्या कहा?

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के मामले में अभियुक्त के बांग्लादेश के होने के शक पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने प्रतिक्रिया दी.

पंकजा मुंडे ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “पुलिस की जाँच पर कुछ बोलना उचित नहीं है, लेकिन एक बड़े स्टार पर हमला हुआ.”

उन्होंने कहा कि हम जिस क्षेत्र में रहते हैं, उसके बारे में सोचते हैं कि वो सुरक्षित है. हम भी घर लॉक नहीं करते थे, लेकिन ऐसा होने पर लग रहा है कि घर बंद करके सोना चाहिए.सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के संबंध में मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमलावर अभियुक्त बांग्लादेश का हो सकता है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक़ सैफ़ पर हमला करने वाले अभियुक्त की उम्र क़रीब 30 साल है और उसका नाम मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद है. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था.

सैफ़ अली ख़ान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular