प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को विनेश फोगाट के कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंचने पर गर्व है.
पीएम मोदी ने कहा, ”विनेश ऐसी पहली भारतीय बनीं जो कि कुश्ती में फ़ाइनल तक पहुंचीं. ये भी हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है.”
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में एक साथ तीन मुक़ाबलों- प्री क्वार्टर फ़ाइनल, क्वार्टर फ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल में जीत दर्ज करते हुए कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें फ़ाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने पर अयोग्य ठहरा दिया गया था.
ऐसे में विनेश फोगाट गोल्ड जीतने से तो चूक गईं, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिला, इसके खिलाफ विनेश ने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें यहां से भी निराशा मिली.