जाट आरक्षण को लेकर अरविंद केजरीवाल की मांग पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है, कि दस साल तक जाटों को आरक्षण क्यों नहीं मिल पाया.
नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, “ये बात हम लोगों ने ही उठाई थी. दस साल आप कहां थे? दस साल आपने जाट रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया?”
उन्होंने कहा, “और ये बात भारतीय जनता पार्टी पर भी लागू होती है. ये भी संसद में थे, ये मुद्दा उठा लेते.”
उन्होंने कहा, “दोनों पार्टियों को किसी समुदाय से, किसी समाज से कोई लेना देना नहीं है. इनको तभी सब समाज, समुदाय याद आते हैं जब चुनाव आते हैं और इनको लगता है कि इनके वोट के लिए कुछ ख़ास करने की ज़रूरत है.”
इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जाट आरक्षण का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने कहा, “दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब एडमिशन लेने जाते हैं, तो राजस्थान के जाट समाज को दिल्ली के कॉलेज में आरक्षण मिलता है. दिल्ली के जाट समाज को दिल्ली के कॉलेज में आरक्षण नहीं मिलता.”
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली के जाटों को आरक्षण देने की मांग की है. केजरीवाल के इस मांग के बाद से दिल्ली की राजनीति में यह मुद्दा गरमाया हुआ है.
नई दिल्ली सीट से खुद अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने परवेश वर्मा को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है.