Homeदेश विदेशपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रदर्शन के दौरान चार रेंजर्स की मौत पर क्या...

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रदर्शन के दौरान चार रेंजर्स की मौत पर क्या बोले शहबाज़ शरीफ़?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मार्च कर इस्लामाबाद में स्थित डी-चौक पहुंचना चाहते हैं.पीटीआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए इस्लामाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

श्रीनगर हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आने से चार रेंजरों की मौत को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने प्रतिक्रिया दी है.शहबाज़ शरीफ़ ने चार रेंजर्स की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों की जल्द ही पहचान कर सज़ा देने का निर्देश दिया है.

पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने शहबाज़ शरीफ़ के हवाले से कहा कि उन्होंने पुलिसकर्मियों और रेंजर्स पर हो रहे हमले की निंदा की है.

साथ ही कहा कि पुलिस और रेंजर्स को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.शहबाज़ शरीफ़ ने पीटीआई के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular