Homeउत्तर प्रदेशराहुल गांधी के अमेठी से चुनाव ना लड़ने पर स्मृति इरानी क्या...

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव ना लड़ने पर स्मृति इरानी क्या बोलीं

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.स्मृति इरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”मेहमानों का स्वागत है. हम मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रहने देंगे.”

”अमेठी से गांधी परिवार का नहीं लड़ना ये संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में एक वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर चुकी है.”स्मृति इरानी ने कहा, ”उन्हें लगता यहां जीत की गुजांइश है तो वो (राहुल गांधी) यहां से चुनाव लड़ते.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

राहुल गांधी को 2019 में स्मृति इरानी ने अमेठी से हराया था. कांग्रेस ने अब किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.राहुल गांधी ने इस बार पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular