केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने कहा, ”वायनाड में वोटिंग हो गई है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी आएंगे, लेकिन पहले राम मंदिर जाएंगे.”
उन्होंने कहा, ”पहले निमंत्रण ठुकरा दिया. अब मंदिर जाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है मंदिर जाने से वोट पाएंगे. मतलब कि भगवान को भी धोखा देने जाएंगे. जो सच्चे मन से राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.”
राहुल गांधी का नाम लिए बिना स्मृति इरानी ने कहा, ”लिस्टों की दुहाई दी और फिर वायनाड चले गए. वायनाड जाकर जब नामांकन पत्र भरा तो कहा वायनाड ही उनका परिवार है.”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”लोगों को रंग बदलते देखा था, परिवार बदलते हुए पहली बार देखा है.”2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से मात दी थी.
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.