Homeदेश विदेशविदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने...

विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने क्या कहा?

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मं एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर नाकाम हैं. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं.”

कांग्रेस ने बिजनेस स्टैंडर्ड अख़बार की उस ख़बर का हवाला देते हुए ये बात कही है, जिसमें कहा गया कि विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

कांग्रेस ने कहा, “देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है. अब विदेशी मुद्रा भंडार 625.87 अरब डॉलर रह गया है, जो कि 10 महीने का निचला स्तर है.”

“विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले 3 महीने में क़रीब 80 अरब डॉलर की कमी आई है.”न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हवाले से बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में 8.71 अरब डॉलर घटकर 625.87 अरब डॉलर रहा है.

आरबीआई ने कहा कि इससे पिछले सप्ताह के दौरान इसमें 5.69 अरब डॉलर की कमी आई थी और यह 634.58 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular