दिल्ली पुलिस के साउथ-वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि लगभग 40 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी दी गई है. सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में चार स्कूलों को धमकी मिली है और दिल्ली में लगभग 40 से ज़्यादा स्कूलों को धमकी मिली है.”
उन्होंने बताया, “ये धमकी मेल के जरिए दी गई. रविवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर मेल आया है. इस सूचना के आधार पर हमने सभी स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क किया और एसओपी फॉलो की. सब जगह पर चेक किया गया लेकिन कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.”
साउथ-वेस्ट डीसीपी ने कहा, “सभी स्कूलों को एक ही मेल से धमकी दी गई है.” बच्चों को स्कूल से लौटाए जाने पर डीसीपी ने कहा, “कुछ स्कूलों ने मेल पहले ही पढ़ लिए थे, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को पहले ही सूचना दे दी थी. जबकि कुछ स्कूलों में चेकिंग के बाद क्लासेस चल रही हैं.”
उन्होंने कहा, “ये ग़लत सूचना और डर फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. आगे की जांच जारी है.”वहीं दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार त्यागी ने बताया, “आज सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं. तुरंत पुलिस की टीम वहां पहुंची और हमने स्कूल और बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया.”
उन्होंने कहा, “पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है और हम जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचकर उस पर भी कार्रवाई करेंगे.” सोमवार सुबह दिल्ली की स्कूलों में बम की धमकियां मिलने की ख़बर आई थी, जिसके बाद फ़ायर सर्विस, डॉग स्क्वाड, बम पता लगाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस स्कूलों में जांच के लिए पहुंची थी.