Homeनई दिल्लीआम आदमी पार्टी के विधायक की मौत पर पंजाब के मंत्री ने...

आम आदमी पार्टी के विधायक की मौत पर पंजाब के मंत्री ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर पंजाब के मंत्री हरदीप सिंह मुंडियान ने कहा कि उन्हें जितना पता है उसके मुताबिक़ यह एक हादसा है.

हरदीप सिंह मुंडियान ने कहा, “हमें गुरप्रीत गोगी की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण ख़बर मिली. हम इतना जानते हैं कि ये एक हादसा है.” उन्होंने कहा, “यह हमारी पार्टी और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़ा नुकसान है. वो बड़े भाई जैसे थे.”

पंजाब पुलिस के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा के मुताबिक़ गुरप्रीत गोगी को गोली लगी थी. उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि गोली गलती से चली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था.

लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. गुरप्रीत गोगी लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular