Homeदेश विदेशपुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान की बहन ने क्या कहा?

पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान की बहन ने क्या कहा?

पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान की बहन गीता पहाड़े ने कहा है कि ‘मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए.’समाचार एजेंसी एएनआई से गीता पहाड़े ने कहा, ”मुझे मेरे भाई पर गर्व है. हर मां के बेटे को देश के लिए समर्पित रहना चाहिए.””मैं चाहती हूं मेरे भाई को न्याय मिले.”पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान का शव अंतिम संस्कार के लिए छिंदवाड़ा लाया गया है.मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.

मोहन यादव ने एएनआई से कहा, ”राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के साथ किया जाएगा.””व्यक्तिगत क्षति तो हमारे मन में भी खटकती है.”शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक जवान की मौत हो गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular