लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जमकर हमला बोला है. उन्होने कहा कि राहुल गांधी निराशा के शिकार हैं.
ब्रजेश पाठक ने कहा राहुल गांधी पता ही नहीं है कि हाथरस में सीबीआई ने जांच कर ली है और अदालत में मामला चल रहा है. आप कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं. पूरी तरह से आप पटरी से उतर चुके हैं.उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है, जबकि आप (राहुल गांधी) उत्तर प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं. कृपया ऐसा ना करें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे हैं. मीडिया की खबरों की मानें तो राहुल गांधी आज हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचेंगे. जहां वो साल 2020 में हुए गैंगरेप की पीड़िता से मुलाकात करेंगे.