कुंभ की तैयारियों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है, “2013 जनवरी में प्रयागराज कुंभ का आयोजन हुआ था. इतनी दुर्दशा कुंभ के इतिहास में कभी नहीं थी. उस कुंभ मेले की व्यवस्था अखिलेश यादव जी ने अपने चाचा मोहम्मद आज़म ख़ान को सौंप दी थी.”
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, “आने वाले तीर्थयात्रियों को दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ा था. कोई मैनेजमेंट नाम की चीज़ नहीं थी. कई तीर्थयात्री मारे गए थे.”
केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ मेले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि 2019 के अर्द्धकुंभ में करोड़ों लोग आए, किसी को खरोंच तक नहीं आई. कोई असुविधा नहीं हुई. सबकुछ बहुत व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार सब व्यवस्था कर रही है.
इससे पहले एक एक्स पोस्ट में अखिलेश यादव ने कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए लिखा था, “22 में से यातायात लायक केवल 9 पांटून ब्रिज बन पाए हैं, यानी क़रीब 40% ही काम हो पाया है. अब जब इस महाआयोजन के लिए केवल 20 दिन और बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे.”अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में राज्य सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने को कहा था.