हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट जारी होने के बाद भारतीय शेयर बाज़ार पर भी इसका असर दिखा है. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स क़रीब 300 अंक और निफ्टी में 90 अंकों की गिरावट आई.
अदानी ग्रुप के ख़िलाफ़ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब बाज़ार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया है.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फ़ंड हिंडनबर्ग ने शनिवार को व्हिसलब्लोअर दस्तावेज़ों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफ़शोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं.