HomeUncategorizedहरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आम आदमी पार्टी...

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आम आदमी पार्टी ने क्या बयान दिया?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर अब आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हमारी बात-चीत चल रही है. अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) वहां पर जन सभाएं कर रही हैं. हम सभी 90 सीटों पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

उन्होंने कहा, “हम लागातर हरियाणा में काम रह हैं. हमारी पार्टी कुरुक्षेत्र से लड़ी थी और उसे पांच लाख से भी ज़्यादा वोट मिले थे. हरियाणा में हमारा संगठन ज़मीन पर मज़बूत है. सीटों का एलान भी एक-दो दिनों में हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि कुछ नतीजा निकलेगा.”

वहीं गठबंधन के कयासों के बीच कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विनेश फोगाट और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से और विनेश फोगाट को जुलाना से विधायकी का टिकट मिला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular