Homeउत्तर प्रदेशमेनका गांधी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से कैसा नतीजा रहा?

मेनका गांधी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से कैसा नतीजा रहा?

बीजेपी नेता मेनका गांधी उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गई हैं.

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद ने जीत दर्ज की.

रामभुआल निषाद को 4,44,330 वोट मिले और वह 43,174 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

वहीं मेनका गांधी 4,01,156 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं.

2019 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से सांसद चुने गए थे.

हालांकि 2019 में बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया था.

लेकिन इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिया.

मेनका गांधी 8 बार लोकसभा सांसद चुनी गई हैं. यह तीसरा मौका है जब लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular