Homeटेक न्यूज़फोल्डेबल फोन Oppo Find N4 और OnePlus Open 2 में क्या होगा...

फोल्डेबल फोन Oppo Find N4 और OnePlus Open 2 में क्या होगा खास?

ओप्पो और वनप्लस अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों टेक कंपनियां इन्हें Oppo Find N4 और OnePlus Open 2 नाम से लॉन्च कर सकती हैं. ग्लोबल मार्केट में वनप्लस ने  एक्स मॉडल फाइंड एन3 को वनप्लस ओपन के नाम से उतारा था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बार सेम पैटर्न फॉलो करती है या नहीं. वहीं, दो फ्लिप फोन के लॉव्च होने से पहले कुछ जरूरी जानकारियां सामने आई हैं. इसमें  लॉन्च टाइमफ्रेम, चिपसेट और बैटरी साइज जैसी चीजें शामिल हैं. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

लीक के अनुसार फोल्ड फोंस को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. फोंस के लॉन्च के बाद फंड एन4 का रिब्रांड OnePlus Open 2 भी ग्लोबल तौर पर लगभग इसी समय आ सकता है. बताया गया है कि इन डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. लीक के मुताबिक, फोंस में 6,000mAh क्षमता वाली बैटरी होने के बावजूद स्लिप प्रोफाइल मिल सकता है. इसके अलावा, कई और फीचर्स भी मिल सकते हैं.

OnePlus Open के कैसे थे स्पेसिफिकेशन

1. वनप्लस ओपन में 7.82-इंच 2K एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया था. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए अल्ट्रा थिन ग्लास दिया गया था. वहीं, फोल्ड होने पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.31-इंच 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया था.

2. प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 GPU के साथ आता है.

3. वनप्लस ओपन में आपको 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है.

4. कैमरा की बात करें तो वनप्लस ओपन में 48MP Sony LYT-T808 प्राइमरी कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP OmniVision OV64B टेलीफोटो कैमरा और 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस लगा है. इसके अलावा, सेल्फी के लिए 20MP का प्राइमरी फ्रंट कैमरा और 32MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5. इस फोन में बैटरी  67W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 4,805mAh की दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular