HomeUncategorizedईरान के राष्ट्रपति की मौत के बाद अब आगे क्या होगा?

ईरान के राष्ट्रपति की मौत के बाद अब आगे क्या होगा?

ईरान के संविधान में इस बात का प्रावधान है कि राष्ट्रपति की मौत होने की स्थिति में कमान किसके पास रहेगी.ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबिक़, अगर राष्ट्रपति की मौत होती है या वो पद से हटते हैं, ऐसी स्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव होने तक राष्ट्रपति बन जाएंगे.

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद अब उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर राष्ट्रपति बन सकते हैं.

मोहम्मद मोखबर अधिकतम 50 दिन तक ही देश के राष्ट्रपति रह सकते हैं.संविधान के मुताबिक़ 50 दिन के अंदर ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने चाहिए.हालांकि यह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई की मंजूरी पर निर्भर करता है.

चूंकि इब्राहिम रईसी की मौत हादसे में हुई है इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि अगले 50 दिन में ईरान में चुनाव हो पाएंगे या नहीं.

पिछले चुनाव में इब्राहिम रईसी को कोई खास चुनौती नहीं मिली थी और 30 फ़ीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.ईरान के अधिकतर मतदाताओं ने पिछले चुनाव का बहिष्कार किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular