सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्ट को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वह हाइपर डाइबिटीज (Severe Diabetic) के हैं. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. वह गिरफ्तारी के बाद से अब तक अरविंद केजरीवाल का वजन 4 से 5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को खतरे में डाल रही है.”
इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति पर मंत्री अतिशी ने दावा किया है कि ED ने जिस दिन उन्हें कस्टडी में लिया था, उस दिन केजरीवाल का वजन 69.5KG था. आज केजरीवाल का वजन 65 किलोग्राम है. अरविंद केजरीवाल का 12 दिन में 4.5 किलोग्राम वजन कम हुआ है. ईडी के हिरासत के दौरान भी आतिशी ने कहा था कि दिल्ली के सीएम को सुरक्षा का खतरा है.